Friday, April 09, 2010

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना!

आजकल एक शादी को लेकर शोर मचा हुआ है. यानी बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. लेकिन जब शादी किसी सेलेब्रिटी की हो तो चर्चा होगी ही. लेकिन जब उसे लेकर कोई कांट्रोवर्सी पैदा हो जाए कोहराम मच जाता है. सानिया मिर्जा इंडिया की वल्र्ड क्लास टेनिस स्टार हैं. कुछ दिन पहले एक बड़ी खबर आई जब सानिया और उनके मंगेतर सोहराब मिर्जा का रिश्ता टूट गया. फिर उससे बड़ी खबर आई कि सानिया पाकिस्तान के क्रिकेट स्टार शोएब मलिक से शादी करने जा रही हैं. इसके बाद उससे भी बड़ी खबर आई जब हैदराबाद की ही आयशा ने दावा कि कि शोएब उनका शौहर है और उनका तलाक नही हुआ है. लेकिन शोएब के इससे इनकार करने पर हंगामा खड़ा हो गया. सानिया-शोएब की शादी एक बड़ा इश्यू बन गई. पब्लिक भी इसमें खूब रुचि लेने लगी. मीडिया को फिर ऐसा मसाला मिल गया जिससे उसकी टीआरपी का संकट कुछ दिनों के लिए दूर हो गया है. अब खबर आई है कि शोएब ने मान लिया है कि आयशा से उनकी शादी हुई थी और उसने तलाक दे दिया है. इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर रोज बे्रकिंग न्यूज आ रहीं हैं. ‘एथिक्स’ को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कुछ संगठनों ने तो इसे देश का अपमान तक कह डाला. सबसे बड़ा सवाल है कि शादी के निहायत निजी फैसले पर इस तरह का बवाल कहा तक सही है? लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि सानिया मिर्जा का सेलेब्रिटी स्टेटस उन्हें ‘एथिक्स’ के दायरे में भी बांधता है. सानिया टेनिस में देश का चेहरा हैं. उनसे देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं. भले ही इस कांट्रोवर्सी में सानिया को कोई दोष ना हो लेकिन कांट्रोवर्शियल पर्सन से उनका जुड़ाव देशवासियों को हर्ट तो कर ही रहा है. शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लग चुका है और अब शादी पर उनका झूठ सामने आने से उनकी छवि को और खराब हुई है. ऐसे में शोएब भारतीय आवाम की आंख की किरकिरी बने हुए हैं तो इसमें गलत क्या है.

4 comments:

  1. sahab kya karein koi to news banani hai...jisse sarkar ki karastaniyan chip sake...

    ReplyDelete
  2. यूँ तो शादी व्याह निजी मामला है, लेकिन इस प्रकरण ने बताया कि प्रसिद्ध होने का अर्थ यह नहीं कि उनमें सही गलत झूठ सच समझने की अक्ल हो. उन्होंने दिखा दिया कि वे लंपट हैं.

    ReplyDelete
  3. aap kyo diwane hue ja rehe hai miyan ji????

    ReplyDelete

kya baat hai